
रायगढ़। शहर के व्यस्त इतवारी बाज़ार स्थित ऑक्सीज़ोन गार्ड रूम में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात पुरुष (उम्र लगभग 50 वर्ष) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर आवश्यक जांच शुरू की।
प्राथमिक निरीक्षण में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया मौत संदिग्ध लेकिन शांत परिस्थितियों में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मृतक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
मृतक के शव को किरण कुमार गांधी जिला चिकित्सालय (KGH) के मरच्युरी रूम में सुरक्षित रखा गया है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के वारिसान की तलाश तेज कर दी है। साथ ही मृतक के स्पष्ट फोटोग्राफ शहर के विभिन्न व्हाट्सऐप समूहों में शेयर किए गए हैं, ताकि परिजन या पहचान जानने वाला कोई व्यक्ति आगे आकर पुलिस को सूचना दे सके।
पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक की पहचान से संबंधित जानकारी रखता है, तो तत्काल कोतवाली थाने से संपर्क करे, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।




