राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत ; टेकारी रोड पर गूंज उठा दर्द और आक्रोश – स्थानीयों ने सड़क पर उतर किया चक्काजाम…

रायपुर। राजधानी की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार की सुबह रायपुर के टेकारी रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान टेकारी निवासी कुश साहू के रूप में हुई है, जो रोजी-रोटी के लिए दूध बेचने का काम करता था। रोज की तरह वह सुबह अपने काम से बाइक लेकर निकला था, लेकिन कुछ ही मिनटों में रफ्तार के कहर ने उसकी जिंदगी छीन ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद बाइक कई फीट दूर जा गिरी और कुश सड़क पर तड़पता रह गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि टेकारी रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन न तो स्पीड ब्रेकर हैं, न ही ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेकारी रोड अब “डेथ जोन” बन चुकी है, जहां आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण जानें जा रही हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक पेट्रोलिंग की व्यवस्था करे, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।




