
रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेलमा में शनिवार शाम लापरवाही और अवैध तरीके से खेत की रखवाली करने का खौफनाक नतीजा सामने आया। खेत में किसान द्वारा बिछाए गए करंट प्रवाहित तार ने गांव के एक 28 वर्षीय युवक की जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक, मनोज पटेल पिता गोपाल पटेल रोज की तरह शाम करीब छह बजे अपने काम से लौट रहे थे। अंधेरा गहराने के बीच वह शौच के लिए खेत किनारे गए और वहीं करंट से भरे तार की चपेट में आ गए। जोरदार करंट से मनोज बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची। खेत से बिछाए गए तार जब्त किए गए और किसान मनोहर नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और मामले की जांच तेज कर दी है।
गांव में इस दर्दनाक हादसे से मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की सुरक्षा के नाम पर इस तरह करंट बिछाकर मौत का जाल फैलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि समाज के लिए जानलेवा खतरा भी।




