आज सुबह राजधानी रायपुर में सनसनीखेज लूट : सराफा कारोबारी के घर से 1.50 करोड़ की चांदी पार, बदमाश गन प्वाइंट पर DVR भी ले उड़े…

रायपुर। राजधानी में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस-प्रशासन समेत सराफा कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। सुबह करीब 4 बजे दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने सदर बाजार क्षेत्र में किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल (निवासी आगरा, यूपी) को गन प्वाइंट पर कब्जे में लेकर 86 किलो चांदी (करीब 1.50 करोड़ रुपये) लूट ली।
लुटेरों ने वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। कारोबारी को नशीली दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया गया, हाथ-पांव बांध दिए गए और घर में रखे जेवर समेट लिए। जाते-जाते बदमाश CCTV कैमरों का DVR भी उखाड़कर ले गए, ताकि कोई सुराग न बचे। कारोबारी को होश आने में सुबह 11 बजे तक का वक्त लगा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बदमाश पहले से थे कारोबारी की जानकारी में : सूत्रों के अनुसार आरोपियों को कारोबारी और उनके जेवरों की पूरी जानकारी पहले से थी। घटना स्थल राजधानी पैलेस, जैन मंदिर के पीछे बताया जा रहा है। राहुल गोयल पिछले कई सालों से रायपुर में सराफा कारोबार कर रहे हैं और आगरा से लाकर यहां जेवर बेचते थे।
सराफा व्यापारियों में दहशत :सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि गन प्वाइंट पर इस तरह की लूट से सराफा कारोबारियों में गहरी चिंता और दहशत फैल गई है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
पुलिस की जांच तेज : एडिशनल एसपी लखन पाटले ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के हाथ-पैर बंधे मिले। लगभग 86 किलो चांदी के आभूषण लूटे गए हैं। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश जारी है।
राजधानी के बीचोंबीच हथियारबंद बदमाशों द्वारा करोड़ों की चांदी की लूट पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।




