रायपुर में फिर भड़का धर्मांतरण विवाद – बजरंग दल का ‘भंडाफोड़’, पुलिस के सामने हुई मारपीट; शहर की कानून व्यवस्था चरमराई…

रायपुर। राजधानी में धर्मांतरण का मामला एक बार फिर विस्फोटक रूप ले चुका है। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा इलाके में रविवार को कथित धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। संगठन ने आरोप लगाया कि इलाके में लंबे समय से “धर्मांतरण का अड्डा” चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि थाना परिसर में ही एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों की पिटाई कर दी। हैरानी की बात यह रही कि यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई, और कुछ देर तक किसी ने बीच-बचाव तक नहीं किया।
इससे पहले भी रायपुर के पुरानी बस्ती और खमतराई क्षेत्रों में इसी तरह के धर्मांतरण विवादों ने हिंसक रूप लिया था। लगातार बढ़ती इन घटनाओं से राजधानी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। धार्मिक तनाव और सामाजिक टकराव की ये घटनाएं अब सिर्फ विरोध-प्रदर्शन तक सीमित नहीं रह गईं, बल्कि मारपीट और हिंसा में तब्दील हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता के कारण ऐसे तत्व लगातार सक्रिय हैं। वहीं, सामाजिक संगठनों का आरोप है कि धर्मांतरण के नाम पर हो रही सियासत ने माहौल को और विषैला बना दिया है।
पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।



