फेसबुक पर सिंधी समाज के आराध्य देव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी – आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल…

रायगढ़। धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने फिर सख्ती दिखाई है। रायगढ़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर सिंधी समाज के आराध्य देव के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद पूरे सिंधी समाज में आक्रोश फैल गया। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामला ग्राम कोतरा निवासी मनमोहन बघेल उर्फ रिंकु (25 वर्ष) का है, जिसने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर सिंधी समाज के आराध्य देव के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज भरे शब्द लिखे। इस पोस्ट के वायरल होते ही सिंधी समाज के लोगों में भारी नाराजगी फैल गई। लोगों ने इसे धार्मिक आस्था और समाज की गरिमा पर सीधा प्रहार बताया।
जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग कोतरा रोड थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया की आड़ में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अपराध है, और ऐसे मामलों में कठोर दंड जरूरी है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।
पुलिस की तत्परता : कोतरा रोड पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 296-BNS, 299-BNS, 302-BNS और 352-BNS के तहत अपराध कायम किया। पुलिस ने देर रात आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी का बयान : थाना प्रभारी ने बताया कि धार्मिक आस्था और सामाजिक सद्भाव को आहत करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर अभद्रता या नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाज की चेतावनी : सिंधी समाज के लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी ने इस तरह की टिप्पणी की, तो समाज व्यापक स्तर पर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि “धर्म और आस्था का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।”




