ऑपरेशन शंखनाद” में जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 19 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल…

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर गौ-तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। बीते तीन दिनों में पुलिस ने कुल 19 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है, जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
तुमला थाना क्षेत्र की कार्रवाई : दिनांक 7 अक्टूबर को थाना तुमला पुलिस को ग्राम गांझियाडीह के ग्रामीणों से सूचना मिली कि कुछ तस्कर बेरहमी से 15 गौवंशों को मारते-पीटते हुए पैदल उड़ीसा राज्य की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना तुमला व फरसाबहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तस्करों को धर दबोचा और 15 गौवंशों को सकुशल छुड़ा लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा के सिकाजोर गांव में गौवंशों की बिक्री के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —
- कुमार यादव (38 वर्ष), निवासी अम्बाकछार, थाना फरसाबहार
- राजकुमार साय (45 वर्ष), निवासी डुमरिया, थाना फरसाबहार
- उपेंद्र यादव (47 वर्ष), निवासी जामझोर, चौकी कोतबा, जिला जशपुर
- रोहित यादव (35 वर्ष), निवासी जामझोर, चौकी कोतबा, जिला जशपुर
पुलिस ने चारों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं बीएनएस की धारा 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, आरक्षक बलराम साय पैंकरा, संतोष राम, सुरेश मिंज, ईश्वर साय पैंकरा, नगर सैनिक शिवनंदन राम व सुधीर राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सिटी कोतवाली क्षेत्र की कार्रवाई : इसके अलावा सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने ग्राम सिटोंगा बरपानी क्षेत्र में छापेमारी कर चार गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा –
“जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद गौ-तस्करी के खिलाफ लगातार जारी है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 19 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”
जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल गौ-तस्करी पर अंकुश की दिशा में बड़ी सफलता है, बल्कि जिले में सक्रिय तस्कर गिरोहों के खिलाफ सख्त संदेश भी।




