जशपुर सड़क हादसा: गरबा देखकर लौट रहे दो ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंदा, मौके पर मौत – आरोपी चालक हिरासत में…

जशपुर। जिले के ग्राम गम्हरिया में बुधवार देर रात (1 अक्टूबर) हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की भीषण आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कमलेश्वर राम (40) और बुधनाथ साय (40) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम सेंदवार टोली, थाना दुलदुला के निवासी थे। दोनों बुधवार रात जशपुर शहर में आयोजित दशहरा गरबा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे।
आधी रात का कहर : करीब रात 12 बजे बाइक से लौटते वक्त गम्हरिया के पास सामने से आ रही बोलेरो ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
भागने की फिराक में था आरोपी चालक :हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी ग्राम गम्हरिया का ही निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई : घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सड़क हादसों की बढ़ती रफ्तार – जिम्मेदार कौन? – यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों और तेज रफ्तार गाड़ियों पर रोकथाम के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।




