रायगढ़

गणना पत्रक मैपिंग त्रुटि का तत्काल सुधार: पूर्व विधायक श्री गुलाब सिंह कमरो का नाम सही रिकॉर्ड में दुरुस्त; लापरवाही पर BLO को नोटिस…

रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान हुई एक महत्वपूर्ण तकनीकी त्रुटि को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तुरंत सुधार लिया है।

​यह मामला मनेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा-1 भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक श्री गुलाबसिंह कमरो से संबंधित था, जिन्होंने 21 नवंबर 2025 को सूचना दी थी कि गणना पत्रक डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया में उनका नाम गलती से रायगढ़ जिले की विधानसभा-19 धरमजयगढ़ के एक मतदाता के स्थान पर मैप हो गया था।

त्रुटि का कारण और सुधार : यह मैपिंग त्रुटि नाम और पिता के नाम में समानता के कारण हुई थी। श्री कमरो का नाम रायगढ़, धरमजयगढ़ के मतदाता गुलाब महंत पिता आनंद (उम्र 25, EPIC NO: LSC1058569) के रिकॉर्ड पर मैप हो गया था। यह गलती एसआईआर प्रक्रिया के दौरान गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन में हुई।

​सूचना मिलते ही प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की:

  • संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
  • ​25 नवंबर को बीएलओ ऐप में ‘अनमैप’ विकल्प उपलब्ध होते ही, पूर्व विधायक श्री गुलाबसिंह कमरो का नाम तत्काल अनमैप कर दिया गया।

पूर्व विधायक का वैध नामांकन सुरक्षित : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, धरमजयगढ़ ने पुष्टि की कि श्री कमरो का वास्तविक और वैध नामांकन उनके मूल विधानसभा क्षेत्र: भरतपुर-सोनहत, मतदान केंद्र क्रमांक 283, साल्ही (सरल क्रमांक 571, EPIC NO: FDN0643080) में विधिवत दर्ज है।

​श्री कमरो ने एसआईआर-2025 में अपना गणना पत्रक स्वयं भरकर प्रस्तुत किया था, जिसकी प्रति विभाग के पास सुरक्षित है।

प्रशासन की प्राथमिकता : अधिकारी ने जोर देकर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, विश्वसनीयता और त्रुटि-रहित संचालन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से इस संवेदनशील प्रकरण का तुरंत निराकरण कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

​लापरवाही बरतने वाले संबंधित बीएलओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी होने से प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि गहन पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!