अंबिकापुर

मैनपाट में आदिवासी बच्चियों को लालच देकर चर्च ले जाने का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश…

सरगुजा। जिले के मैनपाट में जबरन धर्मांतरण की साजिश का मामला सामने आया है। ग्राम केसरा की मांझी समुदाय की 6 नाबालिग बच्चियों को लालच देकर चर्च ले जाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि यह काम आरती नाम की एक महिला कर रही थी। स्थानीय युवकों ने महिला को बच्चियों के साथ रास्ते में रोक लिया और सवाल-जवाब किया, लेकिन महिला कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

परिजनों को बताए बिना ले जाया जा रहा था चर्च : जानकारी के मुताबिक, रविवार को आरती नाम की महिला बच्चियों को लेकर बरिमा प्रार्थना सभा जा रही थी। मैनपाट के पथरई और बरिमा में हर रविवार बड़ी संख्या में लोग चर्च में इकट्ठा होकर प्रार्थना करते हैं। आरोप है कि महिला ने बच्चियों के परिजनों को बिना बताए उन्हें वहां ले जाने की कोशिश की।

पैसों और सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश : ग्रामीण युवकों का आरोप है कि महिला पैसों और अन्य सुविधाओं का लालच देकर गरीब आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रही थी। कहा जा रहा है कि बच्चियों का “माइंड वॉश” कर उन्हें उनकी संस्कृति और परंपराओं से दूर किया जा रहा है। यही नहीं, प्रार्थना सभा में लोगों को पहुंचाने के लिए दिहाड़ी पर लोगों को रखा जा रहा है।

आदिवासी समाज की पहचान पर चोट : स्थानीय लोगों का कहना है कि मांझी और मझवार समाज की सदियों पुरानी संस्कृति और परंपराओं को व्यवस्थित रूप से कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह समाज पीढ़ियों से सनातन परंपरा को मानता आया है और उनकी अपनी विशिष्ट पहचान है।

भाजपा नेता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग : मैनपाट के पूर्व मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता रजनीश पांडेय ने कहा कि बरिमा, कुदारीडीह, सरभंजा, केसरा, नर्मादापुर, कुनिया रोपाखार, सपनादर जैसे गांवों में बड़ी संख्या में मांझी-मझवार समाज के लोग निवास करते हैं। इनकी आस्था सनातन धर्म में है, लेकिन लालच और दिहाड़ी देकर उन्हें चर्च तक लाया जा रहा है। यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है। पांडेय ने प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।

👉 ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए, तो आदिवासी समाज की जड़ों पर सीधी चोट होगी।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!