मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं चाइल्ड हेल्प लाइन पदों के लिए पुनः दावा-आपत्ति आमंत्रित

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण ईकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन और किशोर न्याय बोर्ड के संचालन हेतु संविदा आधारित कुल 16 पदों की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला में मिशन वात्सल्य अंतर्गत 08 जिला बाल संरक्षण ईकाई और 08 चाइल्ड हेल्प लाइन के पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का पुनः परीक्षण कर पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।
सूची विभाग के सूचना पटल और जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को सूची के संबंध में कोई दावा या आपत्ति हो, वे संपूर्ण साक्ष्य एवं प्रमाण के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बालोद के कक्ष संख्या 79 में स्पीड पोस्ट, कुरियर या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 10 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और व्यक्तिगत रूप से आवेदन देने की अनुमति भी नहीं होगी।
“मिशन वात्सल्य” एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य बालिकाओं, बालकों और किशोरों के संरक्षण, पुनर्वास और न्यायपूर्ण समर्थन को बढ़ावा देना है। इसके तहत जिले में संरक्षित बच्चों की देखरेख, संरक्षण और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु जिला बाल संरक्षण ईकाई और चाइल्ड हेल्प लाइन जैसी व्यवस्थाएं चलाई जाती हैं। इससे बच्चों के अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित होता है और उनके लिए न्याय एवं सहारा उपलब्ध कराया जाता है।
यह पुनः आवेदन प्रक्रिया इस बात को दर्शाती है कि विभाग पारदर्शिता एवं उचित चयन प्रक्रिया को महत्व देता है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जा सके। उक्त सूची जिला बालोद के वेबसाईट https://balod(dot)gov(dot)in में भी अवलोकन किया जा सकता है।