सरगुजा में नाबालिग से अनाचार, चार आरोपी गिरफ्तार…

सरगुजा। जिले के बतौली थाना क्षेत्र के बेलकोटा नर्सरी में 16 वर्षीय किशोरी के साथ अनाचार की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में बेलकोटा ग्राम पंचायत के सरपंच का भतीजा भी शामिल बताया गया है।
घटना का विवरण : सोमवार शाम किशोरी अपने परिचित युवक के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान बेलकोटा नर्सरी के पास चार युवक रास्ते में मिले और दोनों को रोक लिया। आरोपियों ने किशोरी के परिचित के साथ मारपीट की तथा उसे बंधक बनाकर किशोरी के साथ अनाचार किया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई : किशोरी ने साहस दिखाते हुए अगले दिन परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
- विलसन खेस
- कुनाल केरकेट्टा (सरपंच का भतीजा)
- संजय खेस
- एक नाबालिग आरोपी
सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को अंबिकापुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीन आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।