चोरी की नीयत से घर में घुसे दो बदमाश गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए…

रायगढ़, 3 सितंबर 2025। कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाज़ार में चोरी की नीयत से घर में घुसे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों की पहचान विमल महंत और मोहम्मद दानिश (दोनों 19 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना की शिकायत सदर बाज़ार निवासी 65 वर्षीय श्यामलाल गुप्ता ने दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे उनकी पत्नी को घर के भीतर किसी के घुसने की आहट सुनाई दी। बाहर जाकर देखने पर दो युवक बेडरूम से सटे कमरे का दरवाज़ा तोड़ने का प्रयास करते मिले। शोर मचाने और उन्हें पकड़ने की कोशिश पर दोनों आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग निकले। भागते समय उन्होंने घर के बाहर खड़ी होंडा एक्टिवा की सीट भी तोड़ दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 450/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। धारा 331(4), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपी साफ़ नज़र आए, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मीपुर निवासी विमल महंत और बीडपारा निवासी मोहम्मद दानिश शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दानिश आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी और मारपीट के छह प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
कोतवाली पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।