घरघोड़ा : खेत में झोपड़ी के पास खून से लथपथ लाश, इलाके में सनसनी…

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरापाली में आज सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के खेत किनारे झोपड़ी के पास एक व्यक्ति का खून से सना शव बरामद हुआ। लाश मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नत्थू राम चौहान (55 वर्ष), पिता टत्थू राम के रूप में हुई है। नत्थू राम का शव उनके ही बाड़ी के पास बने बोर घर के पास खून से लथपथ हालत में पाया गया। अनुमान है कि वारदात सुबह-सुबह की है।
घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी और घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
एसडीओपी तिवारी ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच तेज कर दी है। घटना स्थल से मिले सुरागों को खंगाला जा रहा है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर, इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग दहशत में हैं।
अब सवाल यह है कि नत्थू राम की मौत के पीछे कौन सी गुत्थी छिपी है? क्या यह रंजिश का नतीजा है या फिर कोई और वजह? इसका राज पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा।