
• मतदाता स्वयं कर सकेंगे मोबाइल ऐप या वेबसाइट से ऑनलाइन सत्यापन, शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1950 जारी…
रायगढ़, 6 नवम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में 4 नवम्बर से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का सत्यापन एवं अद्यतन किया जा रहा है। अभियान की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाने और आवश्यक संशोधन कराने में जुटे हैं। यह अभियान 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि सभी मतदाता यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, आयु, लिंग आदि विवरण मतदाता सूची में सही दर्ज हों। उन्होंने बताया कि सत्यापन के लिए मतदाता “Voter Helpline App”, ECINET ऐप या voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन गणना पत्रक भर सकते हैं। इसके अलावा BLO द्वारा वितरित गणना पत्रक को ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची अब voters.eci.gov.in तथा election.cg.gov.in/deoportal वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे मतदाता संदर्भ के लिए देख सकते हैं।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी किसी भी जानकारी, समस्या या शिकायत के लिए निर्वाचन आयोग का टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य बिंदु संक्षेप में –
- विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक।
- अर्हता तिथि – 1 जनवरी 2026।
- मतदाता स्वयं मोबाइल ऐप या वेबसाइट से कर सकेंगे ऑनलाइन सत्यापन।
- सहायता एवं शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1950।




