रायपुर

दशहरे की रात 52 परियों से इश्क़ लड़ाते 6 इश्कजादे चढ़े पुलिस के हत्थे…

रायपुर। दशहरे की रात पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खमतराई थाना क्षेत्र से 6 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4700 रुपए नगद और 52 पत्तियों की ताश की गड्डी जब्त की है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। दरअसल, पुलिस अधिकारियों को लगातार जुआ-सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि रावांभाठा स्थित जय अंबे ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 05 के पास बिजली खंभे के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1082/2025 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. प्रकाश कुशवाहा, पिता मनोज कुमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 05 रावांभाठा।
  2. मोह. जावेद, पिता मुर्तजा सिद्दीकी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 05 रावांभाठा।
  3. सोनू राय, पिता त्रिलोकी राय, उम्र 23 वर्ष, निवासी भनपुरी बाजार चौक, खमतराई।
  4. आशुतोष दुबे, पिता कावेन्द्र दुबे, उम्र 20 वर्ष, निवासी आजाद चौक, रावांभाठा बीरगांव।
  5. जयनाथ सिंह, पिता अमरजीत सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी जय अंबे ट्रांसपोर्ट के पास, रावांभाठा।
  6. शहबाज अली, पिता शाबीर अली, उम्र 31 वर्ष, निवासी पिन्टू चौक भनपुरी, खमतराई।

पुलिस का कहना है कि जुआ/सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!