लैलूंगा पुलिस का शिकंजा : पिकअप में ठूंसकर ले जाए जा रहे 10 गौवंश मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार – तस्करी सिंडिकेट पर करारा प्रहार…

रायगढ़ । जिले की लैलूंगा पुलिस ने मंगलवार देर शाम मवेशी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिकअप वाहन में अवैध रूप से भरे गए 10 कृषक गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया और दो तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्दांत तिवारी के निर्देशन में यह ऑपरेशन बेहद सटीक और त्वरित तरीके से अंजाम दिया गया।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप क्रमांक JH 01 CG 4713 में अवैध मवेशी परिवहन हो रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की योजना बनाई और घरघोड़ा से लैलूंगा की ओर आ रहे वाहन को झगरपुर मेन रोड चौक पर रोक लिया। वाहन की तलाशी में 10 कृषक गौवंश बरामद किए गए, जिन्हें ठूंसकर क्रूर तरीके से ले जाया जा रहा था।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम विपिन कुमार तिर्की (45 वर्ष, निवासी दोकड़ा, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर) बताया, जबकि उसके साथी ने अपना नाम मनोज राम (39 वर्ष, निवासी कांसाबेल, जिला जशपुर) बताया। दोनों आरोपियों के पास गौवंश परिवहन से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज की अनुपस्थिति ने उनकी तस्करी की मंशा स्पष्ट कर दी।
गवाहों के समक्ष पिकअप वाहन और लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के गौवंश को जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2024 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत अपराध दर्ज कर अपराध क्रमांक 301/2025 कायम किया गया। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव, एएसआई डीपी चौहान, प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक गोविंद बनर्जी, राजू तिग्गा और चमार साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लैलूंगा पुलिस की यह कार्रवाई मवेशी तस्करी के सक्रिय नेटवर्क को स्पष्ट संदेश देती है कि अवैध गतिविधियों पर अब बचकर निकलना आसान नहीं होगा।




