कापू पुलिस की बड़ी कार्रवाई – स्थायी वारंटी चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार, जेल भेजा गया…

रायगढ़। जिले में सक्रिय अपराधियों और स्थायी वारंटियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत कापू पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक इगेश्वर यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कदमचौक से चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र उर्फ राजा उर्फ छोटू डनसेना पिता स्व. नानसाय डनसेना उम्र 33 वर्ष निवासी कुमरता के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की जुपिटर स्कूटी (क्रमांक सीजी 13 बीई 9161) बरामद की, जिसे उसने 27 अगस्त की रात वन विभाग परिसर, शराब भट्टी के सामने मेन रोड से चोरी किया था। इस संबंध में थाना कापू में अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी देवेंद्र डनसेना का आपराधिक इतिहास पुराना है। उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 102/2020 दर्ज है। इतना ही नहीं, माननीय न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया गया था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।
बरामद चोरी की स्कूटी जब्त करते हुए कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने स्पष्ट कहा है कि जिले में सक्रिय वारंटियों और निगरानी बदमाशों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।