सारंगढ़ - बिलाईगढ़

ग्रामसभा में बवाल : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पति ने पंचायत सचिव को जमकर पीटा, थप्पड़-घूंसे का वीडियो वायरल…

सारंगढ़। ग्राम पंचायत अंडोला की ग्रामसभा उस वक्त अखाड़ा बन गई, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके परिजनों ने पंचायत सचिव पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि सचिव बाबूलाल को खुलेआम थप्पड़ और घूंसे जड़े गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना 22 अगस्त दोपहर 12 बजे की है। ग्रामसभा में सचिव बाबूलाल ग्रामीणों से समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 की कार्यकर्ता जगेश्वरी बंजारे ने आंगनबाड़ी भवन की सफाई की मांग रखी। सचिव ने जवाब दिया कि बच्चों को नए भवन में शिफ्ट किया जाए और मिडिल स्कूल का अतिरिक्त कमरा खाली किया जाए। इसी बात पर विवाद भड़क गया।

गुस्से में कार्यकर्ता के पति भीमसेन बंजारे ने सचिव का कान पकड़कर एक के बाद एक चार थप्पड़ जड़ दिए। उसके बाद एक अन्य युवक ने भी धक्का-मुक्की की। वहीं, जगेश्वरी बंजारे ने भी सचिव पर हाथ उठाते हुए सबके सामने थप्पड़ मारा और गालियां दीं।

सचिव बाबूलाल ने बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में भवन की दो बार मरम्मत हो चुकी है, और जरूरत पड़ने पर फिर मरम्मत कराई जाएगी। लेकिन महिला ने यह मानने के बजाय फोन कर अपने परिजनों को बुला लिया और पूरा परिवार सभा में बवाल करने लगा।

बाबूलाल, जो कि कुछ महीनों बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं, ने इस हमले को गंभीर बताते हुए एसपी से न्याय और FIR दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को भी लिखित सूचना दी है।

पंचायत सचिव पर खुलेआम हाथ उठाने की इस घटना ने गांव से लेकर जिला स्तर तक हलचल मचा दी है। सवाल उठ रहा है कि आखिर ग्रामसभा, जहां जनसमस्याओं का समाधान होना चाहिए, वह कैसे गुंडागर्दी और हाथापाई का मंच बन गया?

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!