रायपुर

रायपुर समेत कई जिलों में हड़कंप : लोहा और जमीन कारोबारियों के 50 ठिकानों पर एक साथ आईटी की रेड…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कारोबारी जगत में आज सुबह उस वक्त खलबली मच गई, जब आयकर विभाग (Income Tax Department) की अलग-अलग टीमों ने रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एक साथ धावा बोला। इसे हाल के दिनों की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

खबर की बड़ी बातें (Highlights) :

  • निशाने पर कौन? प्रदेश के 2 से 3 नामी लोहा (Steel/Iron) कारोबारी और उनसे जुड़े लोग आयकर विभाग के रडार पर हैं। इसके साथ ही कई बड़े जमीन कारोबारियों (Real Estate) के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है।
  • कितनी बड़ी है रेड? सूत्रों के मुताबिक, कारोबारियों के घर, दफ्तर और फैक्ट्री (प्लांट) समेत करीब 40 से 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है।
  • छावनी में तब्दील हुए ठिकाने : रेड की गोपनीयता और सुरक्षा को देखते हुए 100 से ज्यादा CRPF के जवानों को तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस को भी इस कार्रवाई की भनक नहीं लगने दी गई।
  • क्या हो रहा है अभी? बंद कमरों के अंदर दस्तावेजों की गहन जांच (Scrutiny) जारी है। कंप्यूटर हार्ड डिस्क और कच्चे बही-खाते खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को लंबे समय से इन समूहों द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) और बोगस बिलिंग के इनपुट मिल रहे थे। आज तड़के सुबह गाड़ियों के काफिले ने जब उद्योगपतियों के घर और प्लांट को घेरा, तो किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

​लोहा और इस्पात के साथ-साथ, जांच की आंच अब रियल एस्टेट सेक्टर तक भी पहुंच गई है, जिससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। अभी यह कार्रवाई 2-3 दिन तक चलने की संभावना है, जिसमें बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति (Undisclosed Assets) और कैश मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हमारी नजर इस बड़ी खबर पर बनी हुई है। पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें!…

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!