सारंगढ़ - बिलाईगढ़
कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी रेड : सालर के ‘अग्रवाल ट्रेडर्स’ से 137 बोरी अवैध धान जब्त…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : धान खरीदी सीजन में गड़बड़ी रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सोमवार को कलेक्टर डॉ. संजय कन्नोजे के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच दल ने ग्राम सालर में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध धान पकड़ा है।
क्या है पूरा मामला? – अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सालर स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स (प्रोपराइटर: प्रकाश अग्रवाल) के गोदाम में अवैध रूप से धान का भंडारण किया गया है। मौके पर पहुंची टीम ने जब स्टॉक रजिस्टर और गोदाम का मिलान किया, तो भारी गड़बड़ी सामने आई। टीम ने मौके से 55 क्विंटल (137 बोरी) धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण बना लिया है।
इन्होंने की कार्रवाई : इस संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार प्रकाश पटेल, सहायक खाद्य अधिकारी तरुण कुमार नायक, मंडी उप निरीक्षक अंजू दिनकर, प्रीति तिर्की और जगदीश बरेठ शामिल थे।




