नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला आरोपी समीर गयार गिरफ्तार, जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जशपुर। जिले के थाना बगीचा पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 74, 75(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला थाना बगीचा क्षेत्र के एक ग्राम का है। पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय पीड़िता ने 23 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे वह अपनी सहेली के साथ अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आई एक मारुति इको गाड़ी में सवार तीन युवक, जो पीड़िता के परिचित थे, ने उसे और उसकी सहेली को घर छोड़ देने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद पीड़िता को असहज महसूस हुआ और उसने रास्ते में गाड़ी से उतरने का निर्णय लिया।
पीड़िता के गाड़ी से उतरने के बाद आरोपी समीर गयार भी गाड़ी से उतर गया और उसका पीछा करते हुए जबरन छेड़खानी का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे उसके गले, होंठ और सिर के पीछे चोट आई। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला।
घटना की शिकायत पर थाना बगीचा पुलिस ने आरोपी समीर गयार (उम्र 22 वर्ष) के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि –
“महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है। ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। त्वरित कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”
थाना प्रभारी बगीचा की तत्परता और टीम की सक्रियता से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई है। पुलिस ने इस मामले में आगे की विवेचना प्रारंभ कर दी है।




