लैलूंगा में पत्नी ने गुस्से और शराब के नशे में पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला, अस्पताल में मौत से बचाई गई जिंदगी… FIR दर्ज…

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया। शराब के नशे में पत्नी ने अचानक अपने पति के प्राइवेट पार्ट को दांत से काट डाला। घटना में गंभीर रूप से घायल पति को परिजनों ने तुरंत लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने 7-8 टांके लगाकर उसकी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय पीड़ित राजमिस्त्री ग्राम बनेकेला का निवासी है। पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहने वाला यह दंपती शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे घरेलू विवाद के चलते पत्नी और उसकी ननंद में बहस शुरू हुई।
गुस्साई पत्नी ने अचानक पति पर हमला किया और पति के प्राइवेट पार्ट को दांत से काट डाला। दर्द और खून से लथपथ पति घर से बाहर निकलकर मदद के लिए चीखता रहा।
पुलिस कार्रवाई : पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला घरेलू झगड़ों की भयावहता और शराब के नशे में अचानक होने वाले हिंसक कृत्यों की चेतावनी देता है।




