Breaking Newsबालोद

ओरमा पंचायत में अधिकारियों ने किया महत्वपूर्ण निरीक्षण, सरपंच की खूब हुई प्रशंसा

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के ग्राम पंचायत ओरमा में एसडीएम नूतन कंवर और तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने अचानक निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत भवन में सरपंच मंजूलता परस साहू, सचिव संतोष साहू और सभी पंच मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पंचायत की बैठक व्यवस्था, वृक्षारोपण की स्थिति और दस्तावेजों की जांच की गई।

सरपंच मंजूलता परस साहू और सचिव संतोष साहू की कार्यशैली की जमकर तारीफ हुई और दोनों को भविष्य में पंचायत विकास के लिए कार्य योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम व तहसीलदार ने वृक्षारोपण स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां सभी पेड़ स्वस्थ और जीवित पाए गए, जिस पर उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सरपंच मंजूलता परस साहू ने बताया कि वे ग्राम पंचायत ओरमा को मॉडल पंचायत बनाने के लिए जुटी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांव के विकास हेतु करीब 24 परिवारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण छोड़ा है, जिससे लगभग 5 एकड़ का खेल मैदान तैयार हो गया है।

यह पहल स्थानीय विकास और सामुदायिक सहयोग का उदाहरण बनी हुई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस विकास कार्य को और बेहतर बनाने के लिए पंचायत के साथ सहयोग जारी रखा जाएगा।

इस दौरान अपर कलेक्टर नूतन कंवर, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, तरन्नुम खान (पटवारी), रेणुका साहू (कृषि विस्तार अधिकारी), मंजूलता परस साहू (सरपंच), उप सरपंच रामचंद्र यादव, फ़गनी निषाद (पंच), ममता सोनकर देवंतीन सोनकर, सुदामा साहू, सगुना साहू, संतोष कुमार, डोमार कुंभकार, विश्वकांत भारद्वाज,  संतोष साहू (सचिव), अभिजीत श्रीवास्तव (कंप्यूटर ऑपरेटर), रामलाल साहू (भृत्य) उपस्थित रहे।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!