जशपुर ब्रेकिंग: धान तस्करों पर पुलिस का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, सरहदी रास्तों पर बिछाया जाल ; ओडिशा से तस्करी और बोगस टोकन पर धान खपाने की बड़ी साजिश नाकाम; 3 गाड़ियों समेत 84 क्विंटल धान जब्त…

जशपुर नगर। पुलिस ने जिले में सक्रिय धान बिचौलियों की कमर तोड़ दी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के सख्त निर्देश पर सरहदी इलाकों और चोर रास्तों पर की गई नाकाबंदी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 84 क्विंटल अवैध धान पकड़ा है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।
दहशत का आलम यह था कि पुलिस को देखते ही तस्कर अपनी गाड़ियां छोड़कर जंगलों में फरार हो गए।
तुमला में ‘सोल्ड’ पिकअप छोड़ भागा ड्राइवर : ओडिशा बार्डर से सटे थाना तुमला क्षेत्र में तस्करों के हौसले पस्त हो गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाथीबेड़ के ग्रामीण रास्ते पर जाल बिछाया था। रात 1:30 बजे जैसे ही बिना नंबर की (Sold) पिकअप आती दिखी, पुलिस ने उसे घेरा। अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। तलाशी में 24 क्विंटल (60 बोरी) धान मिला।
फरसाबहार के जंगलों में मिली ओडिशा नंबर की गाड़ी : थाना फरसाबहार पुलिस ने धौरासांड के जंगल में सुबह 7:30 बजे एक लावारिस पिकअप (OD-16-A-4175) बरामद की। यहाँ भी तस्कर पुलिस की भनक लगते ही गाड़ी छोड़कर रफूचक्कर हो गए। गाड़ी से 20 क्विंटल (50 बोरी) धान जब्त किया गया है। यह धान ओडिशा से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था।
पंडरापाठ में दूसरे के टोकन पर ‘खेल’ करते पकड़ाया ट्रेक्टर : चौकी पंडरापाठ पुलिस ने सुलेसा के पास तड़के 3-4 बजे एक ट्रैक्टर (CG-14-MS-4571) को धर दबोचा। चालक नारायण राम (43) बिना किसी वैध दस्तावेज के 40 क्विंटल (100 बोरी) धान परिवहन कर रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह धान सत्यपाल यादव से खरीदकर, किसी अन्य किसान के टोकन पर उपार्जन केंद्र में खपाने की तैयारी थी।
अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा : जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ जारी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध धान परिवहन के खिलाफ अभियान में अब तक:
- कुल जब्त गाड़ियां: 41
- कुल जब्त धान: 2,422 क्विंटल
एसएसपी का अल्टीमेटम : “जिले में बिचौलियों और तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीमें सरहदी रास्तों से लेकर गलियों तक नजर बनाए हुए हैं। यह कार्यवाही आगे और भी तेज होगी।”
शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर
सराहनीय भूमिका : इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी तुमला कोमल सिंह नेताम, थाना प्रभारी फरसाबहार विवेक कुमार भगत, चौकी प्रभारी पंडरापाठ सतीश कुमार सोनवानी और उनकी टीमों ने अहम भूमिका निभाई है।




