छत्तीसगढ़ बिलासपुर बेल मुंडी धाम के अंतर्गत प्रकरण में सरपंच पति विश्राम कौशिक की 420 एवं भ्रष्टाचार खुली पोल…

विश्व महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त कार्यक्रम के तहत बोदरी चकरभाठा में किया गया आपत्कालीन मीटिंग।
वरिष्ठ पत्रकारअमर स्तंभ आर जे रमझाझर छत्तीसगढ़ चैनल संरक्षक अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण सेना ने अष्ट कौशल महंत श्री शंभू पुरी महराज के कृपा पात्र शिष्य चाणक्य चैतन्यपुरी उर्फ सर्किट पुरी बाबा को नंदन वंदन अभिनंदन के साथ संत समागम गोष्ठी का समापन करते हुए सभी साधु संत की गरिमा में उपस्थिति में अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण सेवा ने प्रशस्ति पत्र जारी किया। साथी श्री रुद्र महायज्ञ एकादशी 11 कुंडली एवं श्री महापुराण कथा 27 जनवरी 2026 से 46 फरवरी 2026 तक भगवान बुद्ध भवन भोलेनाथ व सती माता की असीम कृपा से माघ मास पुनीत अवसर पर ग्राम बेल टोकरी गनियारे की पवित्र भूमि सती माता मंदिर प्रांगण में विश्व कल्याण हेतु 11 कुंडली श्री रुद्र महायज्ञ प्रमुख शिव धाम प्राप्ति हेतु शिव कुमार पर कथा का आयोजन में भी सभी को आमंत्रित किया गया है
श्री पंचमुखी हनुमान जी महाराज मंदिर को बेलगुंडी धाम को तोड़फोड़ करने की मिली धमकी के कारण कलेक्टर,एस पी रजनीश सिंह बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के दिया आदेश संस्था के सदस्यों को पहले ही दे चुके हैं
छत्तीस गढ़ बिलासपुर बेलमुंडी ग्राम के सरपंच पति विश्राम कौशिक के द्वारा बेलमुंडी आश्रम में षड्यंत्र द्वारा अवैध रूप से कछुआ मछली पकड़ने हेतु स्वयं सहायता समूह व पत्रकारों को चार दिन पूर्व मिल चुकी है जान से करने एवं नुकसान करके देखने दिखाने की धमकी।
मानव परमार्थ सेवा करने वाले स्व सहायता समूह, ने पुजारी के पुत्र अंकित तिवारी उर्फ बंटी महाराज एवं खबर लगाने वाले पत्रकार को मैं बहुत बुरा हूं और जान गवाने से करने व देख लेने की धमकी दी गई, जिसका सबूत के रूप मे वीडियो रिकॉर्ड वीडियो क्लिप है । घटना कि कड़ी निंदाकी।
मामले को देखते हुए स्व सहायता समूह ने अपने संयुक्त सहायता संयुक्त सामाजिक संस्थाओं को आज बोदरी स्थित जनकल्याण केंद्र कार्यालय में आपातकालीन मीटिंग के बुलाया जिसमें संस्था की बैठक ब में अपराध मुक्त भारत मिशन संकल्प के साथ महिला स्वा समूह सहायता की हुई आपात बैठक मैं बेल मंडी धाम श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर को बिधर्मियों द्वारा तोड़ने व पत्रकार स्वयं सहायताओं को नुकसान पहुंचाने की बात को लेकर संस्था के द्वारा मीटिंग भी जहां पर ज्ञापन बनाकर संवैधानिक रूप से कार्य करने की बात कही पूरी जानकारी इस प्रकार है कि दो दिन पहले वरिष्ठ पत्रकार अमर स्तंभ आर जे रमझाझर प्रमुख मुंगेली पुखराज सिंह समेत ज्योति कुलदीप मधु मीना आरती शांति सुलेखा पदाधिकारी समेत समुद्र शास्त्री के साथ ग्राम बेलमुंडी के लोगों ने इस घटना की गहरी निंदा की
व संवैधानिक रूप से कार्यवाही करने की मांग की
संस्था के 11 सूत्री कार्यक्रम के पहलुओं से अवगत कराया जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के साथ सुरक्षा का बेहद महत्वपूर्ण योगदान के साथ समाज में इसके हर पहलू की जानकारी प्रचार प्रसार कर देने का भी बात किया गया। विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट विश्व हिंदू सेवा दल सहयोगी संस्थाएं संपूर्ण भारतीय चैरिटेबल ट्रस्ट विश्व महालक्ष्मी स्व सहायता समूह लीगल एंड सोशल ग्रुप ट्रस्ट के सम्मानित साथियों के माध्यम से वेदांत गुरुकुल कोचिंग सेंटर की घोषणा हो चुकी है सभी से जुड़े विशेष जानकारी के लिए 9109996299 पर फोन करके अपने संज्ञा का समाधान करें , टोल फ्री नंबर जारी हुआसंस्था का समुद्र शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ विश्व हिंदू सेवा दल विश्व मानव प्रमाण ट्रस्ट, पंडित श्रवण दुबे ने सर्वे भवंतु सर्वे सूखना का आवाहन करते हुए वासुदेव कुटुंबाम की बात की और भारत गुरु व तपसियों की धरती है यहां पर सभी मुख्य भगवान का अवतरण हुआ है जिसमें पूरे विश्व गुरु की रचना आज साक्षात मानस पटेल पर दिख रही है सभी को कार्यक्रम में आह्वान करते हुए धन्यवाद आभार व्यक्त किया।आदरणीय अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री 1008हिमानंद सरस्वती जी महाराज नए संस्थागत सहयोग देने की बात की।
बड़ी बात हो यह है कि इतने कुछ होने के बावजूद भी आज भी धर्मी अपने आप को हिंदू कहते हैं और हिंदू कहने के बाद में स्वयं मध्य के नशे में चूर होकर मंदिर तोड़ने व पत्रकार को देख लेने की बात भी करते हैं ऐसे सरपंच पतियों को शासन व प्रशासन को तत्काल प्रभाव से जांच करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई देने की बात होनी चाहिए इसका प्रस्ताव जल्दीप्रेस द्वारा दिया जाएगा
देखने वाली बात यह है की घोर कलयुग अभी शुरू नहीं हुआ है और अभी से ही यह हाल दिख रहे हैं तो घोर कलयुग में क्या होगा यह बात हम इस बात के बाद से अनुमान लगा सकते हैं कि आज हिंदू ही मंदिर तोड़ने की बात करता है तो अन्य संप्रदाय और संप्रदाय से हम क्या अपेक्षा रखें
संरक्षक संस्थापक श्री बेलमुंडी राम श्री पंचमुखी हनुमान जी दरबार श्री चाणक्य चैतन्य पुरी सर्किट पुरी बाबा जी ने इस कार्य का निंदा किया।
समूह के लोगो ने सामाजिक व आम जनमानस हेतु11 सूत्री कार्यक्रम का लाभ के साथ मुख्य रूप से जुड़े और अपने जीवन को मजबूत बनाते हुए 11 सूत्री कार्यक्रम शिक्षा ,स्वास्थ्य रोजगार, स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण गुरुकुल, गौशाला के साथ वेदांत गुरुकुल कोचिंग सेंटर जो ब्लॉक स्तर तक पूरे भारतवर्ष में आयोजित हो रहा है उसे कार्यक्रम की तरह मोबाइल से बच्चों को मोबाइल फोबिया नामक बीमारी से दूर करने में गीता रामायण महाभारत संस्कृति प्रकोष्ठ के द्वारा विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाएगा।
नास्तिक सरपंच पति विश्राम कौशिक मंदिर को तोड़ने फोड़ने एवं आश्रम को सहायता करने वाले स्वयं सेवा समिति व पत्रकार को क्षति करने बात दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
बिलासपुर छ ग़ के एस पी एवं कलेक्टर आफिस में नास्तिक सरपंच पति विश्राम कौशिक बेलमुंडी ग्राम के द्वारा अवैध रूप से आश्रम के पास स्थित श्री सिद्ध बाबा अमहाई सर्वजनिक तालाब में षड्यंत्र के साथ कछुआ व मछली को अवैध रूप से मारने एवं पत्रकार को क्षति हेतु स्व सहायता समूह ने लगाई थाना चकरभाठा में न्याय हेतु गुहार
जहां पर विश्व महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण सेना के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण दुबे समुद्रशास्त्री अमर स्तंभ ,आर जे रमझाझर छत्तीसगढ़ के द्वारा बात करने पर थाना प्रभारी चकरभाठा उमेश साहू ने इस केस के संबंध आई ओ नियुक्ति कर जल्दी ही सभी कार्रवाई पूरी करके दोषी को कड़ी कार्रवाई करने की बात विश्व महालक्ष्मी सहायता समूह के पदाधिकारीयो एवं जानकारी दी।




