रायपुर

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ सूचना आयोग में ‘पावर गेम’ शुरू! पूर्व CS अमिताभ जैन बने नए ‘सूचना के सुल्तान’, भ्रष्टाचार पर बरसेगी गाज?…

नवा रायपुर | छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक गलियारों से इस वक्त की सबसे बड़ी और ‘धमाकेदार’ खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने एक बड़ा दांव खेलते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का कायाकल्प कर दिया है। प्रदेश के सबसे कद्दावर रहे पूर्व मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन अब छत्तीसगढ़ के नए ‘राज्य मुख्य सूचना आयुक्त’ होंगे।

​शासन के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि अब सूचना के अधिकार (RTI) के तहत फाइलों में दबे राज बाहर निकलेंगे और सिस्टम की मनमानी पर नकेल कसी जाएगी।

इन तीन ‘महारथियों’ के हाथ में होगी आयोग की कमान – राज्यपाल के आदेशानुसार जारी अधिसूचना ने प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में हलचल मचा दी है। नियुक्तियों का त्रिकोण कुछ इस तरह है :

  • अमिताभ जैन (Ex-CS) : मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी संभालते ही अब वे पूरे आयोग के ‘कैप्टन’ होंगे।
  • उमे़श कुमार अग्रवाल (से.नि. IAS) : सूचना आयुक्त के रूप में प्रशासन की बारीकियों से जवाबदेही तय करेंगे।
  • डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा : अपनी विशेषज्ञता से आयोग को नई मजबूती प्रदान करेंगे।

भ्रष्ट अफसरों की अब खैर नहीं! – अमिताभ जैन जैसे सख्त और अनुभवी अधिकारी को मुख्य सूचना आयुक्त बनाना राज्य सरकार का एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

  • पारदर्शिता का नया दौर : फाइलों को दबाकर बैठने वाले बाबू और अफसरों के लिए यह खतरे की घंटी है।
  • अनुभव का हंटर : पूर्व मुख्य सचिव होने के नाते अमिताभ जैन को पता है कि किस विभाग में जानकारी कहाँ छिपाई जाती है।
  • पेंडिंग केसों का सफाया : अब उम्मीद है कि हजारों की संख्या में लंबित आरटीआई आवेदनों पर ‘सुपरफास्ट’ फैसला होगा।

डिजिटल मुहर और कड़ा संदेश : सचिव अविनाश चम्पावत द्वारा 09 जनवरी 2026 की रात को जारी यह डिजिटल आदेश केवल एक नियुक्ति नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र को एक कड़ा संदेश है। ये नियुक्तियां 2019 के नए सेवा नियमों के तहत की गई हैं, जिसका अर्थ है कि अब जवाबदेही और सेवा शर्तें पहले से कहीं अधिक सख्त होंगी।

विपक्ष और जनता की नजरें : जहाँ आम जनता और RTI एक्टिविस्ट इस फैसले को “Transparency” की दिशा में एक मास्टरस्ट्रोक मान रहे हैं, वहीं प्रशासनिक हलकों में इस बात की चर्चा तेज है कि क्या नए आयुक्तों की यह ‘तिकड़ी’ सरकारी लेटलतीफी के ढर्रे को बदल पाएगी?

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!