सरगुजा पुलिस का ‘ऑपरेशन वारंट’ : उदयपुर पुलिस ने एक साथ 6 वारंटियों को दबोचा, कोर्ट में किया पेश

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस इन दिनों फरार अपराधियों और लंबे समय से वारंट की तामीली से बच रहे आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किए हुए है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (IPS) के कड़े निर्देशों के बाद उदयपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ही दिन में 06 गिरफ्तारी वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है।
पुलिस की घेराबंदी से नहीं बच सके वारंटी – माननीय न्यायालय द्वारा विभिन्न मामलों में जारी गिरफ्तारी वारंटों के पालन के लिए थाना उदयपुर की टीम ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और सटीक लोकेशन के आधार पर दबिश देकर निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- रामजीत राजवाड़े (साकिन सिरगिट्टी, उदयपुर)
- अमित कुमार (साकिन खोडरी, उदयपुर)
- कार्तिक ठाकुर (साकिन झिरमिट्टी, उदयपुर)
- रुस्तम उर्फ़ राजा रजवाड़े (साकिन झिरमिट्टी, उदयपुर)
- करीमन यादव (साकिन सरगवां बेलपतरा, उदयपुर)
- धन साय ठाकुर (साकिन झिरमिटी, उदयपुर)
इन सभी आरोपियों को पुलिस टीम ने हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
एसएसपी के सख्त निर्देश : “बख्शे नहीं जाएंगे फरार आरोपी” – एसएसपी सरगुजा ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि लंबित स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उदयपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य फरार वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस टीम को मिली सफलता – इस विशेष कार्रवाई में उदयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिशिरकांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अजय शर्मा, सूरजबली, देवेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार और सैनिक नंदलाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




