घरघोड़ा में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का भव्य समापन: 700 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम, सांसद राधेश्याम राठिया ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

• “खेल हमें गिरकर उठना और चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं” – सांसद राधेश्याम राठिया
रायगढ़/घरघोड़ा, 6 दिसम्बर 2025।घरघोड़ा के हाईस्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय ‘जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव’ का शनिवार को उत्साह और उमंग के साथ समापन हुआ। 5 और 6 दिसम्बर को आयोजित इस भव्य खेल कुंभ में जिले भर के लगभग 729 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को शील्ड व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
हार-जीत से बड़ी है खेल भावना: सांसद – खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि खेल के मैदान में सीखा गया अनुशासन जीवन भर काम आता है। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, “खेल हमें गिरकर भी उठने की शक्ति देता है। जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी का प्रयास, उसका जज्बा और खेल भावना है। अपनी मेहनत और सकारात्मक सोच से खिलाड़ी न केवल अपने परिवार, बल्कि जिले और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने भी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लैलूंगा, पुसौर और खरसिया का दबदबा : प्रतियोगिता में लैलूंगा, पुसौर, खरसिया और धरमजयगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रस्साकसी और वॉलीबॉल जैसे खेलों में जहां लैलूंगा का दबदबा रहा, वहीं कबड्डी और खो-खो में पुसौर और तमनार ने भी अपनी छाप छोड़ी।
ये अतिथि रहे मौजूद : कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गवेल, उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, एसडीएम घरघोड़ा श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. व्ही. राव, खेल अधिकारी श्री जीवन लाल नायक सहित श्री अरूणधर दीवान, श्री नरेश पंडा, श्री विकास केडिया और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री विकास सिन्हा ने किया।
विजेता खिलाड़ियों की सूची (एक नज़र में) :
पुरुष वर्ग (6 दिसम्बर)
- 100 मीटर दौड़: अरविंद राठिया (धरमजयगढ़) – प्रथम, सनी सिदार (लैलूंगा) – (21-35 वर्ग में प्रथम)।
- 800 मीटर दौड़: रोहित खलखो (लैलूंगा) – प्रथम, क्रिश (रायगढ़) – (21-35 वर्ग में प्रथम)।
- लंबी कूद: आयुष पटेल (रायगढ़) – प्रथम, बंशीलाल राठिया (धरमजयगढ़) – (21-35 वर्ग में प्रथम)।
- गेड़ी दौड़: रमेश कुमार (खरसिया) और पुष्पेंद्र राठिया (खरसिया) अपने-अपने वर्ग में प्रथम।
- बैडमिंटन: स्वास्तिक दर्शन (खरसिया) और प्रशांत चेनानी (धरमजयगढ़) – प्रथम।
- टीम गेम्स (विजेता):
- खो-खो: पुसौर (विजेता), लैलूंगा (उपविजेता)
- वॉलीबॉल: लैलूंगा (विजेता), तमनार (उपविजेता)
- कबड्डी: तमनार (विजेता), घरघोड़ा (उपविजेता)
- रस्साकसी: लैलूंगा (विजेता), धरमजयगढ़ (उपविजेता)
महिला वर्ग (5 दिसम्बर)
- 100 मीटर दौड़: रागिनी राठिया (तमनार) – प्रथम, पूर्णिमा चौहान (पुसौर) – (21-35 वर्ग में प्रथम)।
- 800 मीटर दौड़: रागिनी राठिया (तमनार) और कशिला भगत (लैलूंगा) – अपने वर्गों में प्रथम।
- लंबी कूद: पुनिया सिदार (तमनार) और धनकुंवर सिदार (पुसौर) – प्रथम।
- गेड़ी दौड़: भूमिका देवांगन (खरसिया) और छत्तकुंवर सिदार (तमनार) – प्रथम।
- टीम गेम्स (विजेता):
- खो-खो: लैलूंगा (विजेता), रायगढ़ (उपविजेता)
- वॉलीबॉल: धरमजयगढ़ (विजेता), रायगढ़ (उपविजेता)
- कबड्डी: पुसौर (विजेता), धरमजयगढ़ (उपविजेता)
- रस्साकसी: खरसिया (विजेता), लैलूंगा (उपविजेता)




