दुर्ग

एकादशी के दिन “11 लाख को 11 करोड़” बनाने का झांसा – महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक ने दुर्ग में की 1 लाख की ठगी, पूजा के बहाने फरार, पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा…

दुर्ग। एकादशी के दिन तंत्र-मंत्र के नाम पर “11 लाख को 11 करोड़” बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाली महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक और उसके दो साथियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ड्राइवर से एक लाख रुपए ठग लिए और पूजा का बहाना बनाकर फरार हो गए। पुलगांव पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में तीनों आरोपी पकड़े गए।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित रामकुमार जायसवाल पेशे से ड्राइवर है। आर्थिक तंगी के कारण उसने अपने दोस्त राजू से मदद मांगी। राजू ने उसे महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति और महिला तांत्रिक मंदा पासवान का संपर्क नंबर दिया। राजू ने बताया कि यह लोग तंत्र-मंत्र विधि से किसी का भी पैसा सौ गुना बढ़ा देते हैं। महिला तांत्रिक ने रामकुमार को फोन पर भरोसे में लेते हुए कहा कि वह उसके 11 लाख रुपए को 11 करोड़ में बदल सकती है। इस पर सौदा तय हुआ और तय तिथि पर मंदा पासवान ने दुर्ग आने का वादा किया।

एक नवंबर की शाम यानी एकादशी के दिन मंदा पासवान अपने दो साथियों अमरदीप दामोदर और संजय जमुना के साथ अर्टिगा कार से दुर्ग पहुंची। उसने रामकुमार को फोन कर बताया कि वह बस स्टैंड पर है। रामकुमार वहां पहुंचा और तीनों को लेकर अपने मालिक के खाली ट्रेनिंग सेंटर में गया, जहां उन्होंने पूजा का नाटक शुरू किया। पूजा सामग्री के नाम पर चावल, आटा, दो मटका और अन्य सामान मंगवाया गया। महिला तांत्रिक ने शर्त रखी कि अगर सभी सामग्री पूरी होगी और एक लाख रुपए नकद सामने रखे जाएंगे, तभी चमत्कार संभव होगा।

रामकुमार ने उनके कहे अनुसार एक लाख रुपए मटके में डाल दिए। इसके बाद मंदा पासवान ने कहा कि पूजा पूरी करने के लिए पांच डिब्बी सिंदूर और ग्यारह नींबू जरूरी हैं। जैसे ही रामकुमार यह सामान लेने बाहर गया, तीनों आरोपी मौके से नकदी लेकर फरार हो गए। जब रामकुमार लौटकर आया, तो ट्रेनिंग सेंटर खाली था और तांत्रिक गैंग फरार हो चुका था।

पीड़ित ने तत्काल पुलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की कार का पता लगाया और शिवनाथ नदी पुल के पास महाराष्ट्र पासिंग कार को रोक लिया। कार से महिला तांत्रिक मंदा पासवान उर्फ मंदा थमके उर्फ मंदा वाघमारे (42), अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34) और संजय विलास जमुना (28) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से सात मोबाइल फोन, एक कार और एक लाख रुपए नकद बरामद किए।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के निवासी हैं। इनके खिलाफ महाराष्ट्र में भी कई ठगी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी महिला मंदा पासवान पहले से डकैती के मामले में जमानत पर थी। यह गिरोह राज्य बदल-बदलकर भोले-भाले लोगों को “पैसा बढ़ाने” की तंत्र साधना का झांसा देकर ठगी करता था।

एएसपी राठौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने कबूल किया कि वे तंत्र-मंत्र पूजा का नाटक रचकर लोगों से मोटी रकम ऐंठते हैं और फरार हो जाते हैं। तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह घटना अंधविश्वास और लालच के खतरनाक मेल की चेतावनी देती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे तंत्र-मंत्र और “पैसा बढ़ाने” जैसे झूठे दावों से सावधान रहें, और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!