समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशिष्ट नागरिकों व मेधावी छात्रों का जूटमिल पुलिस ने किया सम्मान ; थाना परिसर में हुआ प्रेरक कार्यक्रम…

रायगढ़, 2 नवंबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना जूटमिल क्षेत्र में समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रोत्साहन हेतु एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम कोटवारों की बैठक के साथ-साथ समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा और जनहित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
थाना जूटमिल प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव एवं उप निरीक्षक गिरधारी साव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। थाना प्रभारी ने सम्मानित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा –
“आप सभी अपने समर्पण, मेहनत और सेवा भाव से समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इसी उत्साह और जिम्मेदारी के साथ आगे भी समाज के प्रति योगदान देते रहें।”
सम्मानित व्यक्तियों में चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. सोमेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिडमिडा, तथा कु. मीनू साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तरकेला को सम्मानित किया गया।
शिक्षा क्षेत्र से श्री खेमराम चौधरी, व्याख्याता (अर्थशास्त्र), पी.एम. श्री सेजस स्कूल (स्वामी आत्मयानंद हायर सेकेंडरी स्कूल) कोडातराई, और श्रीमती तनुजा यादव, व्याख्याता (जीव विज्ञान), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला को सम्मान प्राप्त हुआ।
छात्र वर्ग में, कु. सकीरा विश्वास (कक्षा 8वीं), शास. उ.मा.वि. झलमला ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल की तथा संभाग स्तरीय ऊँची कूद प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। वहीं किशन पटेल (कक्षा 10वीं), शास. उ.मा.वि. झलमला को संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
पुलिस सहयोग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में, श्री सुभाष अग्रवाल (सिद्धि विनायक कॉलोनी, रायगढ़) और श्री डोलामणी चौहान (एम्बुलेंस संचालक, मिट्ठूमुड़ा, रायगढ़) को उनके निःस्वार्थ सहयोग और जनसेवा के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम सुरक्षा और जनसेवा में सक्रिय सुरूती बाई महंत (ग्राम कोटवार, पटेलपाली) और रामदास मनिकपुरी (ग्राम झांखर, तरकेला) को विशेष प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने कहा –
“पुलिस और समाज का समन्वय ही विकास और सुरक्षा की नींव है। समाज के ऐसे निष्ठावान लोग हमारे क्षेत्र की पहचान हैं, जो अपने कार्यों और निष्ठा से नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पुलिस अधिकारियों और आमजन ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




