
रायगढ़, 23 अक्टूबर। जूटमिल पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी करन उर्फ रोहन सारथी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को गुरुवार को आदर्श नगर चमड़ा गोदाम क्षेत्र से पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी पर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर आरोप है।
जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई 2023 को एक नाबालिग पीड़िता ने थाना जूटमिल में आरोपी करन उर्फ रोहन सारथी पिता जोगेंद्र उर्फ कालूराम सारथी (उम्र 23 वर्ष), निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 262/23 धारा 363, 366, 366(ए), 376 भादवि तथा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
अपराध दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने चांपा, डभरा और ओडिशा के बृजराजनगर सहित कई स्थानों पर लगातार दबिश दी, किंतु आरोपी का कोई पता नहीं चला। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध फरारी में चालान भी न्यायालय में प्रस्तुत किया था।
इसी बीच थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तैनात किया। मुखबिर से सूचना मिली कि करन सारथी अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद उसे आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई करने वाली जूटमिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, एएसआई शशिदेव भोय, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू, भीष्मदेव सागर एवं हमराह स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।




