
रायगढ़ | जिले में शुक्रवार की सुबह एक तालाब से ग्रामीण की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रुमकेरा के ऊपरमुड़ा पुलिया के पास हुई।
सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव को तैरते देखा तो चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान : शव की पहचान पतरापाली निवासी गंगाराम सारथी (52 वर्ष) के रूप में हुई है। उसकी मौत कैसे हुई – यह बड़ा सवाल बन गया है।
डूबना या कुछ और…? – पुलिस ने फिलहाल डूबने से मौत की आशंका जताई है, लेकिन ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हैं। क्या यह हादसा था, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है––इस पर सस्पेंस गहराता जा रहा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें : शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि असली राज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही खुलेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच तेज कर दी गई है।




