रायगढ़

जेसीबी लूटकांड : घरघोड़ा पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 6 घंटे में बदमाश सलाखों के पीछे…

रायगढ़, 4 सितंबर 2025। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुई जेसीबी लूट की वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि पुलिस की तत्पर और सटीक कार्रवाई ने अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए महज़ 6 घंटे में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर 11 लाख की जेसीबी बरामद कर ली।

वारदात कैसे हुई? – 3 सितंबर की दोपहर लगभग 2 बजे जेसीबी चालक सुनील निषाद (निवासी ग्राम पुछियापाली टाडापारा, थाना खरसिया — फिलहाल रायकेरा में किराये के मकान में रहकर कार्यरत) अपने साथी सूरज सिदार के साथ एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खदान जा रहा था। रायकेरा अटल चौक पर गांव के चक्रधर यादव और रोहित महंत ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर दोनों ने चालक और हेल्पर के साथ मारपीट की, जेसीबी की चाबी छीनी और वाहन लेकर फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई : शिकायत दर्ज होते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने टीम के साथ तत्काल दबिश दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी :

  • चक्रधर यादव (26 वर्ष), निवासी ग्राम रायकेरा
  • रोहित दास महंत (42 वर्ष), निवासी ग्राम रायकेरा

दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और उनकी निशानदेही पर करीब 11 लाख रुपये मूल्य का पीले रंग का जेसीबी वाहन चाबी समेत बरामद कर जब्त किया गया।

दर्ज हुआ प्रकरण : पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 231/2025 धारा 126(2), 296, 115(2), 119(1), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

टीमवर्क से मिली सफलता : इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन के साथ थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, एएसआई संजीवन वर्मा, आरक्षक उद्योराम पटेल, दिनेश सिदार और प्रदीप तिग्गा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

घरघोड़ा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई न केवल पीड़ितों के लिए राहतभरी रही, बल्कि पूरे क्षेत्र में यह स्पष्ट संदेश भी दे गई कि अपराध चाहे कितना भी संगीन क्यों न हो, पुलिस के शिकंजे से बच पाना असंभव है।

Sima Sidar

जिला प्रभारी : रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!