रायपुर

रायपुर से बड़ी खबर : कुनकुरी नगर अध्यक्ष विनयशील ने भूपेश बघेल को संविधान की किताब भेंट कर दी शुभकामनाएं, जशपुर की बदहाली पर आधे घंटे तक खोला सरकार का पोलखोल खाता…

रायपुर। यह मुलाकात केवल जन्मदिन की औपचारिकता नहीं थी—यह सत्ता के चेहरों पर सच्चाई का आईना था। रायपुर में कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे नगर अध्यक्ष विनयशील ने उन्हें संविधान की किताब भेंट की और जशपुर की जमीनी हकीकत पर बेबाक चर्चा की।

विनयशील ने दो टूक कहा : “संविधान की कसमें खाने वाले आज जशपुर को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं। सड़कें कब्रिस्तान बन गई हैं, अस्पतालों में डॉक्टर गायब हैं, हॉस्टलों में बच्चे बदहाली में जी रहे हैं और पत्रकारों को मानहानि नोटिस देकर डराने की साज़िश रची जा रही है। यही सच्चाई मैंने बघेल जी के सामने रखी।”

भूपेश बघेल ने जन्मदिन की भीड़-भाड़ के बावजूद आधे घंटे तक गंभीरता से सुनकर हर मुद्दे पर जवाब दिया

महोत्सव के मंच से बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर सीधा वार किया : “कुनकुरी के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहार छोड़कर विदेश घूमने में मशगूल हैं। लेकिन कुनकुरी का बेटा विनयशील अपनी जड़ों को नहीं भूला, रायपुर आकर तीजा-पोरा में शामिल हुआ है।”

जशपुर की नब्ज़ पर वार

  • NH-43 की टूटी सड़कें जनता की जान ले रही हैं।
  • हॉस्टल-स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही बच्चों का भविष्य निगल रही है।
  • पत्रकारों को नोटिस देकर चुप कराने की कोशिश लोकतंत्र का गला घोंट रही है।

जन्मदिन की बधाई से शुरू हुई यह मुलाकात, अंततः सरकार की लापरवाही पर करारा हमला बन गई।
रायपुर से उठी आवाज़ अब साफ है—

जशपुर अब और सहन नहीं करेगा। सत्ता को जवाब देना ही होगा।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!