छह साल में 16वीं बार शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी, कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर फिर से कड़ा शिकंजा कसते हुए खैरपुर निवासी आदतन अपराधी भोला चौधरी को दबोच लिया। बीते छह वर्षों में यह 16वीं बार है जब भोला चौधरी शराब की खेप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को गुरुवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि भोला चौधरी स्कूटी से शराब की सप्लाई कर रहा है। इस पर पुलिस ने पतरापाली फव्वारा चौक में घेराबंदी कर हीरो डेस्टिनी स्कूटी (CG 13 AY 9706) सहित आरोपी को पकड़ लिया।
जांच के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 27 पाव देशी प्लेन और 5 पाव गोवा व्हिस्की सहित कुल 32 पाव शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत लगभग 3 हजार रुपये आंकी गई है, वहीं स्कूटी की कीमत 25 हजार रुपये बताई गई। इस तरह कार्रवाई में करीब 28 हजार रुपये से अधिक का माल जब्त किया गया।
आरोपी भोला चौधरी (44 वर्ष, पिता मुखदेव चौधरी, निवासी खैरपुर) के खिलाफ वर्ष 2021 से अब तक आबकारी एक्ट के 15 मामले दर्ज हो चुके हैं। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद बार-बार वही अवैध कारोबार करने लगता है।
इस बार भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और संजय कुमार एक्का की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आदतन अपराधियों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि इलाके में अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।