देश

एशिया कप 2025 : भारतीय टीम घोषित, संजू सैमसन पर संकट, शुभमन गिल उपकप्तान…

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 9 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 प्रारूप में होगा, जहां एशियाई क्रिकेट की दिग्गज टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहा है विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का टीम में चयन, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर संदेह बना हुआ है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि टीम संयोजन में बदलाव के चलते सैमसन बेंच पर बैठ सकते हैं।

गिल की वापसी और उपकप्तानी : टीम इंडिया में शुभमन गिल की धमाकेदार वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। कैफ के अनुसार, गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग जोड़ी बना सकते हैं, जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं।

सैमसन की जगह जितेश शर्मा को तरजीह : मध्यक्रम की जिम्मेदारी को लेकर कैफ ने जितेश शर्मा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि RCB के लिए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जितेश 5वें या 6वें नंबर पर टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं। इस कारण संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह और मुश्किल हो सकती है।

टीम इंडिया का चयन यह साफ करता है कि प्रबंधन अब युवाओं को मौका देकर नए विकल्प तलाश रहा है। ऐसे में गिल, अभिषेक और तिलक जैसे बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ेगी, वहीं फिनिशर की भूमिका में जितेश शर्मा को परखने का बड़ा अवसर मिलेगा।

Ambika Sao

सह-संपादक छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!