रायगढ़ में सनसनी : एनटीपीसी लारा के सुपरवाइजर की संदिग्ध मौत – कमरे में मिला शव, पंखे से लटकता मिला कपड़ा, आत्महत्या की आशंका…

रायगढ़। जिले के एनटीपीसी लारा में कार्यरत एक सुपरवाइजर की रहस्यमयी मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक का शव उसके किराए के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। मौके पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान शाहिल शर्मा, निवासी ग्राम दामोदरपुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है। वह गुना इंजीनियरिंग ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर एनटीपीसी लारा प्रोजेक्ट में कार्यरत था। शाहिल अपने साथी कर्मचारियों मनोज कुमार (हाजीपुर, बिहार), सत्यवान कुमार पंडा और देवकुमार के साथ पुसौर थाना क्षेत्र के ठेंगापाली में किराए के मकान में रहकर नौकरी करता था।
बुधवार की रात सभी साथी काम खत्म कर कमरे पर लौटे और साथ में भोजन किया। देर रात तक मोबाइल पर बातचीत करने के बाद सभी सो गए। मनोज और देवकुमार हाल में सोए थे, जबकि शाहिल अपने कमरे में चला गया।
सुबह करीब सात बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो साथियों ने दरवाजा खटखटाया और मोबाइल से कॉल भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर जब रोशनदान से झांका गया तो देखा कि पंखे में कपड़ा लटका हुआ था और शाहिल बेड पर अचेत पड़ा था।
सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के रायगढ़ पहुंचने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, शाहिल की मौत आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, आखिरी बातचीत और मानसिक तनाव जैसी सभी संभावनाओं की जांच में जुटी है।
एनटीपीसी लारा प्रोजेक्ट में यह पहला मामला नहीं है जब किसी कर्मचारी की रहस्यमयी मौत ने सवाल खड़े किए हों। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत के पीछे कोई व्यक्तिगत या पेशेवर दबाव तो नहीं था।




