रायपुर

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं लगाई जाएं- वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने पीएम मोदी, सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को लिखा पत्र…

रायपुर। नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों- पं. रविशंकर शुक्ल, श्यामाचरण शुक्ल, मोतीलाल वोरा और अजीत जोगी- की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखते हुए आग्रह किया है कि इन नेताओं की ऐतिहासिक भूमिका और जनसेवा के योगदान को सम्मान दिया जाए।

अरुण वोरा ने अपने पत्र में लिखा है कि नया विधानसभा भवन केवल एक प्रशासनिक ढांचा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपरा, जनसेवा की भावना और गौरवशाली राजनीतिक यात्रा का प्रतीक बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन चार नेताओं की प्रतिमाएं लगाने की बात कही गई है, उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश और नवगठित छत्तीसगढ़ – दोनों कालखंडों में जनकल्याण, सुशासन और संवेदनशील नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत किया था।

वोरा का कहना है कि इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं न केवल उनके योगदान को श्रद्धांजलि होंगी, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा और आदर्श का स्रोत भी बनेंगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश विधानसभा में भी अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में भी यह परंपरा सम्मानजनक रूप से आरंभ की जानी चाहिए।

अरुण वोरा ने अपने पत्र के अंत में लिखा है कि यह पहल राज्य के इतिहास, लोकतंत्र और जनसेवा की भावना को सशक्त करेगी तथा छत्तीसगढ़ की राजनीतिक विरासत को नई पहचान देगी।

“यह कदम उन महान नेताओं के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक होगा, जिन्होंने जनता की सेवा को अपना जीवन समर्पित किया,” – अरुण वोरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!