रायगढ़

लाखों की स्ट्रीट लाइट नगर को न कर सकी उजला – भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों का काम…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत में नगर को जगमगाने का सपना महज़ कुछ दिनों में ही अंधेरे में तब्दील हो गया। नगर पंचायत ने करीब एक करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अम्बिकापुर व जांजगीर के ठेकेदारों को सौंपा था। ठेकेदारों ने आनन-फानन में लाइट तो लगा दी, लेकिन गुणवत्ता का हाल यह है कि दो-चार दिन भी लाइट ढंग से नहीं जल सकीं और नगर फिर से अंधेरे में डूब गया।

सीएम कार्यक्रम के नाम पर हड़बड़ी : बताया जाता है कि अम्बिकापुर का ठेकेदार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही बिजली व्यवस्था चालू कराना चाहता था। इस जल्दबाज़ी में न तो खंभों की लाइनिंग सही हुई और न ही फिटिंग। जहां मन आया वहां खंभा गाड़ दिया गया। नतीजा—कार्यक्रम के बाद से ही लाइटें एक-एक कर बंद होना शुरू हो गईं।

तिरंगा लाइट भी हुई फेल : नगर को आकर्षक बनाने के लिए खंभों पर तिरंगा लाइट लगाई गई थी। लेकिन भ्रष्टाचार और घटिया क्वालिटी का आलम यह है कि दो दिन भी वह लाइट नहीं टिक सकीं। पूरे खंभे की रोशनी अब अंधेरे में समा चुकी है।

अंदर-ग्राउंड फिटिंग में भी बड़ा खेल : इसी परियोजना में नगर पंचायत ने करोड़ों रुपये खर्च कर अंदर-ग्राउंड स्ट्रीट लाइट फिटिंग का काम भी दो ठेकेदारों को दिया। लेकिन यहां भी भ्रष्टाचार की वही कहानी—फाउंडेशन बनाते समय बिजली तार डालने के लिए पाइप तक नहीं डाला गया। नतीजा, अब खुले में तार फिट किए जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन : ठेकेदारों की मनमानी पर नगर पंचायत के अधिकारी और चुने हुए जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। आरोप है कि कमीशनखोरी के लालच में जनप्रतिनिधि भी भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं।
नगरवासी सवाल कर रहे हैं—जब बिल निकालने से पहले ही लाइटें बंद हो रही हैं तो बिल भुगतान के बाद इनका क्या हाल होगा?

जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते जनप्रतिनिधि : नगर की खूबसूरती और विकास जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। ठेकेदारों की लापरवाही और करोड़ों की परियोजना में खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार पर नगर पंचायत परिषद अगर कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो यह उनकी मिलीभगत मानी जाएगी।

अब देखना यह है कि प्रशासन व परिषद इस करोड़ों के घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करती है या फिर कमीशन की चमक भ्रष्टाचार की अंधेरी गलियों को ढक लेती है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!