रायपुर

फर्जी IB अफसर का पर्दाफाश – बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करने वाला दामाद रायपुर में गिरफ्तार…

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश की। आरोपी की पहचान विशाल कुमार (29 वर्ष), निवासी भोपाल के रूप में हुई है।

चालान से बचने का “अफसरी ड्रामा” :  घटना चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड की है। पुलिस चेकिंग के दौरान तेज़ रफ्तार से स्कूटी चला रहे विशाल को रोका गया। चालान की कार्यवाही शुरू होते ही उसने खुद को असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर बताते हुए भारत सरकार, गृह मंत्रालय का लोगो लगा एक पहचान पत्र दिखा दिया।

पुलिस को उसके बर्ताव और आईडी कार्ड पर संदेह हुआ। थाने में जांच के बाद यह आईडी पूरी तरह फर्जी निकली। इसके बाद आमानाका पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

भोपाल में बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी :  जांच के दौरान आरोपी का एक और चौंकाने वाला कारनामा सामने आया। यह वही युवक है, जिसने 23 अक्टूबर 2024 को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में बुर्का पहनकर अपने होने वाले ससुर की जासूसी की थी। विशाल दो दोस्तों के साथ ससुराल पहुंचा और महिला की आवाज निकालकर अश्लील हरकतें करने लगा। लेकिन बुर्के के नीचे पहने जूते देखकर ससुर को शक हुआ और उसकी पोल खुल गई। इसके बाद गुस्साए ससुर और मोहल्लेवालों ने तीनों को अर्धनग्न कर बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दरअसल, आरोपी को शक था कि उसका ससुर अन्य महिलाओं से संबंध रखता है और परिवार की शादी के पैसों का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसी शक के चलते उसने यह हरकत की थी।

सोशल मीडिया पर भी “खुफिया अफसर” :  विशाल ने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में Ministry of Home Affairs लिख रखा था और फर्जी आईडी कार्ड के साथ कई तस्वीरें अपलोड कर खुद को सरकारी अफसर की तरह पेश करता रहा।

पुलिस की सख्त कार्रवाई :  आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फर्जी पहचान बनाकर लोगों को गुमराह कर रहा था।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!