फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू-डंडा बरामद : हत्या के प्रयास मामले में भेजा गया जेल…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और डंडा भी जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
- पीपी उर्फ यशवंत सारथी (26 वर्ष), निवासी जोगीडीपा
- अरविंद काक (21 वर्ष), निवासी रामभाठा रायगढ़
घटना 23 जुलाई 2025 की है। जोगीडीपा निवासी गोविंदा सारथी अपने दोस्त सचिन यादव के साथ रामझरना जल लेने गए थे। देर रात करीब 3 बजे दोनों स्कूटी से लौट रहे थे तभी महिंद्रा शो-रूम के पास आरोपियों ने कार और मोटरसाइकिल से उनका रास्ता रोक लिया।
पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान यशवंत सारथी ने चाकू से वार कर गोविंदा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया था।
थाना कोतवाली ने इस मामले में अपराध क्रमांक 359/2025 पर धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था।
जांच के दौरान गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 118(1) हटाकर धारा 118(2) एवं 109(1) बीएनएस जोड़ी गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन 19 अगस्त को दोनों अपने मोहल्ले में घूमते पाए गए, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया।
- आरोपी यशवंत सारथी के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ।
- आरोपी अरविंद काक से बांस का डंडा जब्त किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका : गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।