दुर्ग

पत्नी के कपड़ों की आड़ में ‘गंदा खेल’ : लेडीज टेलर से सेक्स की डिमांड, ‘ना’ सुनने पर बोला- घर से उठा ले जाऊंगा…

दुर्ग।  हवस की आग में अंधे एक शख्स ने रिश्तों और मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। अपनी ही पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने एक शादीशुदा युवक लेडीज टेलर के घर पहुंचा और फिर शुरू हुआ डेढ़ साल तक चलने वाला मानसिक प्रताड़ना का ऐसा खौफनाक दौर, जिसका अंत थाने की चौखट पर हुआ। आरोपी ने महिला से न सिर्फ अश्लील बातें कीं, बल्कि ‘फिजिकल रिलेशन’ बनाने का दबाव डालते हुए उसे किडनैप करने की खुली धमकी दे डाली।

डेढ़ साल पहले बिछाया था ‘विश्वास’ का जाल : ​मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। आरोपी की पहचान गनपत ध्रुव के रूप में हुई है। पीड़िता के मुताबिक, डेढ़ साल पहले गनपत अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने उसके घर आया था। काम के बहाने उसने बड़ी चालाकी से महिला का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। शुरुआत में तो बातें सामान्य रहीं, लेकिन धीरे-धीरे गनपत ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। वह फोन पर अश्लील बातें करने लगा और अपने ‘लव अफेयर’ के किस्से सुनाकर महिला को बहकाने की कोशिश करने लगा।

इंकार पर बौखलाया : “मेरी बात मान ले, वरना उठवा लूंगा” – महिला और उसके पति ने जब आरोपी की हरकतों का विरोध किया, तो वह कुछ दिन शांत रहा। लेकिन 28 नवंबर को उसकी हैवानियत फिर जाग उठी। उसने अलग-अलग नंबरों से फोन कर महिला पर शारीरिक संबंध (Sex) बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया।

जब महिला ने सख्ती से मना किया, तो आरोपी गालियों पर उतर आया। उसने फोन पर चिल्लाते हुए धमकी दी:

“अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे घर से उठवा लूंगा। तुझे किडनैप कर ले जाऊंगा। तेरे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।”

दहशत में परिवार, पुलिस की शरण में पहुंचा : आरोपी की लगातार धमकियों से लेडीज टेलर और उसका परिवार दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गया। आरोपी ने महिला के पति के साथ भी गाली-गलौज की। अंततः, पानी सिर से ऊपर जाता देख पीड़ित दंपति ने खुर्सीपार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

​पीड़िता ने साफ कहा है कि भविष्य में अगर उसके या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार सिर्फ गनपत ध्रुव होगा।

कानून का शिकंजा: नई धाराओं में केस दर्ज : खुर्सीपार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। आरोपी गनपत ध्रुव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है:

  • धारा 79
  • धारा 351 (3)

पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!