अवैध धान परिवहन पर प्रहार : रायगढ़ प्रशासन ने ओडिशा सीमा के चोर रास्तों को किया ‘लॉक’, बिचौलियों में हड़कंप…

रायगढ़, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के महाकुंभ के बीच बिचौलियों और तस्करों पर नकेल कसने के लिए रायगढ़ जिला प्रशासन ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के ‘जीरो टॉलरेंस’ निर्देश के तहत प्रशासन ने ओडिशा सीमा से जुड़े तमाम अवैध रास्तों को सील कर दिया है।
जंगल के रास्तों पर जेसीबी का प्रहार : प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि तस्कर मुख्य मार्गों से बचने के लिए जंगल और पगडंडियों का सहारा ले रहे हैं। एसडीएम लैलूंगा ने बताया – इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार शिवम पांडेय के नेतृत्व में पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने किलकिला, हाडीपानी और कोडामाई क्षेत्र के जंगलों में दबिश दी। वहां पाए गए सभी कच्चे रास्तों पर जेसीबी से गहरी खाई खोदकर अवरोधक खड़े कर दिए गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
कंट्रोल रूम से सीधी नजर : धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ भी बनाया गया है। यहाँ से धान के उठाव, परिवहन और बिचौलियों की गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।
जनता से अपील: सूचना दें, नाम गुप्त रहेगा : प्रशासन ने आम जनता को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया है। कलेक्टर ने अपील की है कि अवैध परिवहन दिखने पर टोल-फ्री नंबर 1800-233-3663 पर सूचना दें। प्रशासन का दावा है कि जहाँ भी गड़बड़ी की आशंका होगी, वहाँ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।




