रायगढ़

साइबर अपराधियों पर रोक की मजबूत पहल : डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को चेताया – “एक क्लिक आपकी दुनिया बदल सकता है”…

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधियों की नयी तरकीबों पर नकेल कसने के उद्देश्य से शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीव्र, प्रभावी और व्यवहारिक साइबर जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में आयोजित इस सत्र में डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा ने छात्रों और शिक्षकों को साइबर फ्रॉड की बदलती तकनीकों से रूबरू कराया।

प्रेज़ेंटेशन के दौरान डीएसपी विश्वकर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज साइबर अपराधी बच्चों से लेकर वयस्कों तक को निशाना बनाने के लिए फेक प्रोफाइल, मैट्रिमोनी फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप और फर्जी लिंक जैसे हथियारों का बेरोक-टोक इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेम, फ्री गिफ्ट, स्कॉलरशिप लिंक, फ्री इंटरनेट और रिचार्ज का लालच देकर अपराधी बच्चों के मोबाइल में स्पाई ऐप इंस्टॉल करवा लेते हैं, जिसके बाद न केवल निजी डेटा बल्कि परिवार की वित्तीय जानकारी तक खतरे में आ जाती है।

डीएसपी विश्वकर्मा ने चेतावनी दी- “अनजान लिंक पर किया गया एक क्लिक आपकी पहचान, आपकी फोटो और आपके पैसे – तीनों पर संकट बन सकता है।”

उन्होंने बताया कि कई मामलों में अपराधी बच्चों के नाम से फेक अकाउंट बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे ऐंठ लेते हैं। वहीं साइबर बुलिंग, मॉर्फिंग, अशोभनीय चैट, निजी फोटो मांगना और धमकी जैसे मामले सीधे दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं जिस पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है।

छात्रों को दिए गए मुख्य निर्देश:
• किसी भी अनजान लिंक को न खोलें।
• OTP, बैंक विवरण या डेबिट/क्रेडिट कार्ड जानकारी कभी साझा न करें।
• सोशल मीडिया पर फोटो, लोकेशन और निजी जानकारी सीमित रखें।
• कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत माता-पिता, स्कूल या पुलिस को बताएं।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 और आधिकारिक पोर्टल www.cybercrime.gov.in की भी जानकारी दी गई। सत्र के अंत में छात्रों ने सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया और साइबर सेल द्वारा प्रदान की गई जानकारी को अत्यंत उपयोगी बताया।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!