रायगढ़

संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी – रायगढ़ में सुपर-30 के संस्थापक का प्रेरक संबोधन ; युवा सपने देखें, तभी मिलेगी हौसलों की उड़ान: पद्मश्री आनंद कुमार…

रायगढ़। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सुनियोजित करियर निर्माण के उद्देश्य से आज रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित भव्य कैरियर मार्गदर्शन सम्मेलन हजारों विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय साबित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार, जिन्होंने अपने संघर्षमय जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी कहानियों और अनुभवों से युवाओं में नया उत्साह जगाया।

यह आयोजन प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी. चौधरी की विशेष पहल पर आयोजित किया गया, जिनकी उपस्थिति में पूरा स्टेडियम युवाओं की ऊर्जा और तालियों की गूंज से लगातार सराबोर रहा।

पद्मश्री आनंद कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा –

“युवा जब बड़े सपने देखते हैं, तभी उनके हौसलों को उड़ान मिलती है। संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।”

उन्होंने अपने जीवन के बेहद कठिन दौर को याद करते हुए बताया कि पिता के निधन के बाद उन्होंने पापड़ बेचकर घर चलाया। आर्थिक अभाव के कारण कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में चयन होने के बावजूद वे विदेश नहीं जा सके।

उन्होंने फिल्म सुपर-30 में दिखाए गए अभिषेक राज और शशि नारायण जैसे विद्यार्थियों के संघर्ष, गरीबी और अनथक मेहनत की कहानियाँ साझा कर कहा:

“सुविधाओं की कमी कभी भी मंजिल रोक नहीं सकती। जो संघर्ष से आगे बढ़ता है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।”

आनंद कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ना कोई बाधा नहीं, बल्कि एक चुनौती है जिसे मेहनत और सेल्फ-स्टडी से पार किया जा सकता है।

“स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन और कठोर परिश्रम ही सफलता का आधार” – वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि युवाओं के लिए तीन चीजें अत्यंत आवश्यक हैं –

  1. स्पष्ट लक्ष्य
  2. सही मार्गदर्शन और करियर प्लानिंग
  3. निरंतर कठिन परिश्रम

उन्होंने कहा-

“कठिनाइयाँ ही इंसान को मजबूत बनाती हैं। अभाव कोई बाधा नहीं, बल्कि ऊँची छलांग लगाने का अवसर है।”

उन्होंने करियर से संबंधित पुस्तकों को पढ़ने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए योजनाबद्ध रणनीति अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उन्होंने 100 से अधिक बच्चों को 5-5 हजार रुपए स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की, जिसका युवाओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

प्रतिभाओं का सम्मान, युवाओं का जोश : कार्यक्रम में-

  • लोक सेवा आयोग में चयनित प्रतिभागियों
  • स्नातकोत्तर में गोल्ड मेडलिस्ट
  • कक्षा 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
  • तथा आईआईटी में चयनित आर. बालाजी यादव

को सम्मानित किया गया।

पूरे स्टेडियम में हजारों युवाओं ने फ्लैशलाइट जलाकर और तालियों की गड़गड़ाहट से आनंद कुमार का स्वागत किया।

25 नवंबर को पुसौर और सरिया में भी होगा विशाल करियर गाइडेंस सम्मेलन – युवाओं की मांग को देखते हुए 25 नवंबर को दो और बड़े आयोजनों की घोषणा की गई-

📍 सुबह 8:30 बजे — इंद्रप्रस्थ स्टेडियम, पुसौर

  • पुसौर एवं खरसिया विकासखंड के 40 स्कूल
  • 3 महाविद्यालय
  • और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे।

📍 शाम 3:30 बजे — सरिया

यहाँ भी विद्यार्थी करियर चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास जैसे विषयों पर सीधे प्रश्न पूछ सकेंगे।

रायगढ़ में आयोजित यह विशाल युवा सम्मेलन न केवल प्रेरक विचारों का संगम बना बल्कि हजारों विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक आयोजन साबित हुआ। पद्मश्री आनंद कुमार और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की प्रेरक सीख ने न केवल युवाओं में नया जोश जगाया, बल्कि कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे विद्यार्थियों को नई उम्मीद भी दी।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button