मुंगेली

PWD में भ्रष्टाचार की गहराई तक धंसी सड़क!खराब रेत-गिट्टी, चोरी की मिट्टी से सड़क निर्माण – दो वाहन जब्त, सरपंच पर गंभीर आरोप…

मुंगेली। जिले के ग्राम मेड़पार में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य अब भ्रष्टाचार की सड़क बनकर रह गया है। करीब ₹1 करोड़ 83 लाख की लागत से मेयर जिंदल इंफ्रास्ट्रक्चर, बिलासपुर को सौंपी गई यह सड़क मेन रोड से मेड़पार होते हुए ग्राम पंचायत कुकुस्दा के आश्रित ग्राम पड़रियाझाप तक बननी है। लेकिन जमीनी हालात बता रहे हैं कि गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाकर सरकारी धन की खुली लूट मचाई जा रही है।

खराब रेत-गिट्टी और चोरी की मिट्टी से हो रहा निर्माण : ग्रामीणों का आरोप है कि PWD और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया रेत व लाल गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। सड़क किनारे बनाई जा रही नाली में भी मानकहीन सामग्री भरी जा रही है। इसी बीच यह भी सामने आया कि निर्माण कार्य में सरकारी तालाब की मिट्टी चोरी से भरी गई, जिससे गांव का जलस्रोत भी बर्बाद हो गया।

ग्रामवासियों की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के दो ट्रक जब्त किए, जो अवैध मिट्टी परिवहन करते पकड़े गए। फिलहाल राजस्व और खनिज विभाग की जांच जारी है।

सरपंच पर गंभीर आरोप -तालाब की मिट्टी बेचने का मामला : गांव के पंचों और ग्रामीणों ने सरपंच पर ठेकेदार से सांठगांठ कर सरकारी तालाब की मिट्टी बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि उसी तालाब पर मनरेगा योजना के तहत कार्य होना था। लेकिन जब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई, तो उन्हें धमकी और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों का सवाल है –

“जब सरकारी मिट्टी की चोरी पर वाहन जब्त हो गए, तो सरपंच और ठेकेदार पर कार्रवाई कब होगी? क्या प्रशासन केवल दिखावटी जांच में जुटा है?”

समयसीमा पार, सड़क अब भी अधूरी : PWD ने इस सड़क को चार महीने में पूर्ण करने का दावा किया था, लेकिन पांच माह बीतने के बाद भी निर्माण अधूरा है। कार्य की रफ्तार और गुणवत्ता दोनों पर गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं।

प्रशासन मौन, जांच अधूरी : अब देखना यह है कि जिला प्रशासन, PWD अधिकारी और खनिज विभाग इस पूरे मामले में मेयर जिंदल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थानीय सरपंच के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई करते हैं – या फिर यह भी एक मामला “जांच के नाम पर ठंडे बस्ते” में डाल दिया जाएगा।

जनता का सवाल साफ है

“क्या सड़क बनेगी ईमानदारी की… या फिर भ्रष्टाचार की ईंटों पर टिकी रहेगी यह कहानी?”

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!