जशपुर

जशपुर : तंबाखू नहीं देने पर दोस्त ने दोस्त की ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोनकेल, चराईखारा में तंबाखू मांगने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद मंगलवार देर शाम एक भीषण हत्या में बदल गया। तंबाखू देने से इनकार करने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मामले की रिपोर्ट मृतक के चाचा विद्याधर राम (57 वर्ष) ने थाना नारायणपुर में दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार –

  • 18 नवंबर शाम करीब 6 बजे
    मृतक अशोक राम (35 वर्ष) और आरोपी संदीप एक्का (36 वर्ष) गांव के ही एक व्यक्ति के घर के आंगन में आग ताप रहे थे।
  • इसी दौरान संदीप ने अशोक से तंबाखू मांगा।
  • अशोक ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए रोज-रोज तंबाखू खिलाने से साफ मना कर दिया।
  • इससे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
  • विवाद बढ़ा तो अशोक वहां से अपने घर की ओर चला गया, लेकिन आरोपी पीछे-पीछे उसके घर पहुंच गया।
  • घर पहुंचकर संदीप ने अशोक से हाथ-मुक्कों से मारपीट की और सीने में जोरदार लात मारी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

ग्रामवासियों ने घटना की सूचना सरपंच को दी। सरपंच मौके पर पहुंचे तो अशोक गंभीर दर्द से तड़पता मिला। उसने सरपंच को बताया कि संदीप ने उसके सीने पर लात मारकर हमला किया है और वह सुबह अस्पताल जाएगा।

अस्पताल ले जाते समय मौत : अगली सुबह 19 नवंबर को परिजन अशोक को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए—

  • बीएनएस की धारा 103(1) एवं 332(A) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया,
  • घटनास्थल का निरीक्षण किया,
  • शव पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया।

डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया कि मारपीट से आई गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हुई, यह हत्यात्मक है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी संदीप एक्का को उसके घर से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार भी किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम की भूमिका : कार्रवाई में निम्न पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही-

  • थाना प्रभारी नारायणपुर – उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप
  • प्रधान आरक्षक – उमेश मिंज, पुरन चंद पटेल
  • आरक्षक – इसदोर एक्का
  • नगर सैनिक – ओमप्रकाश यादव

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि–
“नारायणपुर क्षेत्र में दो ग्रामीणों के बीच तंबाखू को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट में घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।”

एक सामान्य-सी मांग पर शुरू हुआ विवाद एक निर्दयी हत्या में बदल गया। मामला जिले में सनसनी का विषय बना हुआ है। पुलिस की तेज कार्रवाई से आरोपी सलाखों के पीछे है और मामले की विवेचना जारी है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!