शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटी – इंस्टाग्राम की ‘दोस्ती’ बनी बर्बादी की वजह, प्रेमी फरार, FIR दर्ज!…

रायगढ़। सोशल मीडिया की चमक-दमक के पीछे छिपा एक काला सच इंस्टाग्राम पर दोस्ती की शुरुआत, वादों का जाल और अंत में एक युवती की ज़िंदगी बर्बाद! पुसौर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुसौर क्षेत्र के ग्राम बोरोडीपा निवासी संदीप प्रधान पिता नरोत्तम प्रधान की एक साल पहले एक युवती से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। रोज़ाना बातचीत, चैट और वीडियो कॉल के सिलसिले ने धीरे-धीरे एक प्रेम कहानी का रूप लिया लेकिन यह कहानी छल और धोखे पर टिकी थी।
8 जनवरी 2024 को आरोपी संदीप ने युवती को उसके घर के पास बुलवाया। प्यार और शादी के झूठे वादे का भरोसा दिलाते हुए वह उसे मोटरसाइकिल से खेत की ओर ले गया। वहां उसने विवाह का सब्ज़बाग दिखाकर उसकी अस्मत लूटी। इसके बाद वह लगातार उससे मिलते हुए शारीरिक शोषण करता रहा।
कुछ समय बाद जब बात युवती के परिजनों तक पहुंची, तो आरोपी ने अचानक संपर्क तोड़ लिया। फोन उठाना बंद कर दिया, सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए — और युवती को अकेले उसके टूटे हुए विश्वास के साथ छोड़ गया।
निराश पीड़िता ने अपनी बहन को पूरी घटना बताई। उसकी बहन ने भी संदीप से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। तब जाकर युवती ने साहस जुटाया और पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी संदीप प्रधान के खिलाफ धारा दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ‘वर्चुअल प्यार’ का वादा अक्सर हकीकत में सबसे बड़ा धोखा साबित होता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्मों पर ‘दोस्ती’ के नाम पर शिकार बनाए जा रहे युवाओं के लिए यह मामला चेतावनी है।
पुलिस की सख्त चेतावनी:
“सोशल मीडिया पर बने रिश्तों में अंधविश्वास न करें, क्योंकि एक क्लिक से शुरू हुआ भरोसा कभी-कभी पूरी ज़िंदगी की त्रासदी बन जाता है।”




