कोरिया

कोरिया में दिल दहला देने वाली वारदात: दामाद ने ससुर को खाट पर बांधकर पेट्रोल बम से उड़ा दिया, सास की हालत नाजुक…

कोरिया। जिले में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दामाद ने अपने ससुर को खाट पर बांधकर पेट्रोल बम से जला दिया। भीषण धमाके में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से झुलस गई हैं। आरोपी वारदात के बाद दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया।

यह घटना बचरापोड़ी थाना क्षेत्र के साल्ही गांव की है। मृतक का नाम राय राम (60) और घायल महिला का नाम पार्वती (59) बताया गया है। घटना 14 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है, जब दो नकाबपोश हमलावर मुंह में कपड़ा बांधकर घर में घुसे थे। घर में हुए विस्फोट से छत तक उड़ गई और पूरा मकान राख में बदल गया।

💥 कैसे हुआ यह खौफनाक हमला : जानकारी के मुताबिक, दोनों हमलावरों ने घर में घुसते ही राय राम को खाट पर बांध दिया और पत्नी पार्वती को भी धमकाते हुए कमरे के अंदर बंद कर दिया। दरवाजा बाहर से कुंडी लगाकर उन्होंने भीतर पेट्रोल बम फेंक दिया।
कुछ ही सेकंड में जबरदस्त धमाका हुआ — घर की छत उड़ गई, दीवारें दरक गईं और आग की लपटों में पूरा मकान जल उठा। राय राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पार्वती गंभीर रूप से झुलस गईं।

गांव वालों के मुताबिक, धमाका इतना भीषण था कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह झुलसी पार्वती को बाहर निकाला गया। पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल, फिर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और बाद में रायपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

🧨 धमाके ने उजाड़ दिया पूरा घर : वारदात के बाद घर के भीतर का मंजर दिल दहला देने वाला था। खाट जलकर राख हो चुकी थी, बर्तन और कपड़े बिखरे पड़े थे। दीवारें काली पड़ चुकी थीं और छत पूरी तरह उड़ चुकी थी।
गांव के लोग अब भी उस रात की दहशत से उबर नहीं पाए हैं।

💔 चार महीने पुरानी रंजिश बनी खून का कारण : परिवारवालों ने बताया कि मृतक की बेटी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी युवक से इंटर-कास्ट लव मैरिज की थी। युवक पेशे से ड्राइवर है और पहले से शादीशुदा था। इसी बात को लेकर दामाद और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते थे।

करीब चार महीने पहले दामाद ससुराल आया था। उस दौरान अपने कुछ सामान को लेकर विवाद हुआ था और उसने अपने साले राघव पर छर्रे वाली बंदूक से फायरिंग की थी।
मामले में पुलिस ने उसकी तलाश की थी, लेकिन वह फरार हो गया था।

SP मौके पर, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस : वारदात की सूचना मिलते ही बचरापोड़ी थाना प्रभारी मुनाफ पटेल की टीम रात में ही मौके पर पहुंची। सुबह कोरिया SP रवि कुर्रे भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की।
SP ने बताया —

“प्रारंभिक जांच में दामाद पर शक गहराया है। उसने पहले भी परिवार को धमकी दी थी। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।”

पुलिस ने आसपास के इलाकों और संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।

गांव में दहशत, सवाल – इंसान इतना दरिंदा कैसे हो सकता है? : यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि मानवता को झकझोर देने वाला अपराध है। गांव में मातम पसरा है। लोग अब भी यही पूछ रहे हैं –
“क्या रिश्तों की नफरत इतनी गहरी हो सकती है कि कोई अपने ससुर को जिंदा जला दे?”

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!